
हमें फुटबॉल कंटेंट अवार्ड संस्था ने उनके २०२० के अवार्डो में श्रेष्ठ अंतराष्ट्रीय क्लब केटेगरी में नॉमिनेट किया है.
यह अवार्ड फुटबॉल में काफी प्रसिद्द है, और हम इस केटेगरी में रोमा, केल्टिक और लेवर्कुसेन जैसे बड़े क्लुबों के साथ नॉमिनेट किया है| वोट डालने के लिए आप नीचे दी गई हुई लिंक पर जा सकते है:
footballcontentawards.com/2020-voting/
अवार्ड इस साल टॉटेनहम के नए स्टेडियम, जो लंदन में है, वहाँ रखा जायेगा।